MENU

About

A Few Words About Us

संसार वेलफेयर सोसाइटी - शिक्षा , सम्मान और सुरक्षा

संसार वेलफेयर सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य गरीब वर्ग के लोगो को शिक्षा व चिकित्सा की सहायता प्रदान करना है | संस्था जनमानस को सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करने का प्रयास करती है | हमारा संकल्प है कि हम अधिक से अधिक लोगो को साक्षर बनाये और रोजगार के अवसर प्रदान करने में उनकी मदद करे | संस्था भविष्य में बेसहारा बच्चो व बुजुर्गो को आश्रय की व्यवस्था प्रदान करने का विज़न रखती है। संस्था का मुख्य कार्य गरीब बच्चो को शिक्षा प्रदान करना , लोगो को विभिन बीमारियों के प्रति जागरूक करना व् उचित चिकित्सा की व्यवस्था करना, भूखे लोगो को भोजन की व्यवस्था कराना , गरीब लोगो बेसहारा लोगो को सहारा देना , लोगो को रोजगार दिलाने में मदद करना , महिला सुरक्षा आंदोलन चलाना है।

Testimonials

""संस्था जिस तरह गरीब बच्चो को सहायता प्रदान करती है वो बहुत सराहनीय है हमारी प्रार्थना है की संसार वेलफेयर सोसाइटी बहुत ऊचाईयो को छुवे ""

Mukesh Gupta

""संसार वेलफेयर सोसाइटी से जुड़कर हमें बहुत अच्छा लग रहा है हम सब मिलकर एक यूनिट की तरह काम करते है और लोगो की मदद करते है""

Afroj Ahmad

""संसार वेलफेयर सोसाइटी लोगो का पथप्रदर्शक है हमें इनसे जुड़ना चाहिए और इस नेक काम में पूरा सहयोग करना चाहिए ""

Manoj Verma

Our Team

Ram Gopal Nigam

Founder

Shyam Gopal Nigam

Member

Afroj Ahmad

Member

Rupesh Kumar Vermaa

Member

© 2015 Charity. All rights reserved Sansar Welfare Society | Design by Jupiter DigiTech