संसार वेलफेयर सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य गरीब वर्ग के लोगो को शिक्षा व चिकित्सा की सहायता प्रदान करना है | संस्था जनमानस को सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करने का प्रयास करती है | हमारा संकल्प है कि हम अधिक से अधिक लोगो को साक्षर बनाये और रोजगार के अवसर प्रदान करने में उनकी मदद करे | संस्था भविष्य में बेसहारा बच्चो व बुजुर्गो को आश्रय की व्यवस्था प्रदान करने का विज़न रखती है।
संस्था का मुख्य कार्य गरीब बच्चो को शिक्षा प्रदान करना , लोगो को विभिन बीमारियों के प्रति जागरूक करना व् उचित चिकित्सा की व्यवस्था करना, भूखे लोगो को भोजन की व्यवस्था कराना , गरीब लोगो बेसहारा लोगो को सहारा देना , लोगो को रोजगार दिलाने में मदद करना , महिला सुरक्षा आंदोलन चलाना है।
हम चाहते है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप सब हमारी संस्था से जुड़े और मानवता के इस कार्य में हमारा सहयोग करे | आप लोग हमारे माद्यम से गरीब व् जरुरतमंदो की मदद कर सकते है आप हमें आर्थिक मदद भी कर सकते है | कृपया सस्था को अपनी समर्थ के अनुसार दान करे , आपका सहयोग किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है |
Sansar Welfare Society is a secular, non-political, non-governmental and non-profitable, registered charitable Society. Our activities include working for Run Free Education and providing hospitality, food, and clothing to the children who live below the poverty line and also for orphanages, and old age homes. This is only but a brief account of some of our activities. We are a group of people working with immense motivation towards a common social goal.
Read More..संसार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया जिसमे क्षेत्र के आसपास व दूर दूर तक के लोगो ने सम्मलित होकर अपनी आँखों की जांच करायी
संसार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गरीब लोगो को निशुल्क कम्बल वितरण किया गया इस कार्यक्रम में कई सम्मानित लोग उपस्थित थे
संसार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पेड़ बचाओ आंदोलन के तहत पौधे रोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया इस कार्यक्रम में कई सम्मानित लोग उपस्थित थे
संसार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जुड़ने के लिए इस नंबर पर सम्पर्क करे
श्री राम गोपाल निगम (97949 84800)
© 2015 Charity. All rights reserved Sansar Welfare Society | Design by Jupiter DigiTech